15 नवम्बर से चलेगी चीनी मिल बेलरायां




बेलरायां-खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल के नवीन गन्ना पेराई सत्र 2017.18 का शुभारंभ 15 नवम्बर को जिलाधिकारी आकाश दीप के द्वारा डोंगे में गन्ना डाल कर किया जाएगा जिससे गन्ना किसानों में खुशी व्याप्त है।

मिल के प्रधान प्रबन्धक लालता प्रसाद सोनकर ने बताया कि नवीन गन्ना पेराई सत्र 2017-18 में चीनी मिल 5 हजार टीसीडी क्षमता के अनुरूप कार्य कर 80 लाख कुन्तल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित करेगी जिसके लिए मिल के कर्मचारियों ने चीनी मिल में समस्त मरम्मत कार्यों को पूरा कर ट्रायल किया जा रहा है। मिल संचालन की तिथि घोषित होने से किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

जीएम श्री सोनकर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अंगोला रहित ताजा और साफ सुथरा गन्ना मिल को आपूर्ति करें और सामान्य प्रजाति की गन्ना पर्ची पर सामान्य गन्ना और शीघ्र प्रजाति की पर्ची पर सीघ्र प्रजाति का गन्ना आपूर्ति करें जिससे अच्छी रिकवरी मिल सके।

उन्होंने मिल द्वारा नवीन पेराई सत्र में गन्ना खरीद का किसानों को मूल्य भुगतान की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि गन्ना भुगतान समय से किये जाने की पूरी कोशिश करूंगा।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم