बिजुआ-खीरी। थाना भीरा क्षेत्र के अंतर्गत बरमबाबा में चेकिंग के दौरान
पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ा है जिस पर बीसलपुर थाने से 15000 का इनाम रखा गया
था।
पुलिस के मुताबिक बदमाश ईसुफ पुत्र मोहम्मद अली उर्फ अल्ली निवासी कस्बा व
थाना गजरौला जिला पीलीभीत का है जो इन दिनों हासिम टाण्डा में रह रहा था। वाहन
चेकिंग के दौरान पकडे जाने पर इसने भागने की कोशिश की तभी पुलिस टीम ने इसे
गिरफ्तार कर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व तीन अदत जिन्दा
कारतूस और दो अदत खोखला कारतूस बरामद हुई। पुलिस ने बरामद बाइक के कागज न होने पर
गाड़ी को सीज कर दिया है। साथ ही आरोपी का चालान भरकर उसे जेल भेजा है।
बिजुआ से सचिन अग्रवाल सोनू की रिपोर्ट
Post a Comment