लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी ने जनपद मे नगर निकाय
चुनाव मे सपा द्वारा घोषित पार्टी प्रत्याशियो के खिलाफ लड़ने वाले एवं बागी
प्रत्याशियो का समर्थन करने वाले सक्रिय सदस्यो व कार्यकर्ताओ पर बड़ी कार्यवाही
करते हुए उन्हे सक्रिय सदस्यता व प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर
दिया है।
सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने बताया कि पार्टी द्वारा
घोषित प्रत्याशियो के खिलाफ लड़ने वाले तथा उनका समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओ
जिनमे लखीमपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाली पारुल गुप्ता, बरबर
से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले लाला हिकमतुल्ला, पलिया से नगर पालिका
अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले गौरव गुप्ता, धौरहरा नगर पंचायत से अपनी पत्नी मंजू
जायसवाल को चुनाव लड़ाने वाले राजू जायसवाल, धौरहरा से ही अपनी पत्नी सरोजनी को
लड़ाने वाले नेत्र प्रकाश मिश्रा एवं विभिन्न नगर पालिकाओ मे पार्टी प्रत्याशियो का
विरोध करने वाले पशुपति नाथ शुक्ला, दिलशाद कादरी, सुनील गुप्ता ‘सेल्फी‘, संजय
गुप्ता ‘कन्हैया‘ राजेश दीक्षित, सिंगाही से उमाकांत कटियार पूर्व सभासद को पार्टी
विरोधी कार्य करने पर पार्टी की सक्रिय सदस्यता से व प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष
के लिए निष्कासित किया गया है।
अनुराग पटेल ने आगे बताया कि समाजवादी पार्टी के खिलाफ
लड़ने वाला या उसका समर्थन करने वाला कभी भी समाजवादी विचारधारा का नही हो सकता। जो
भी पार्टी के खिलाफ जायेगा उसके विरुद्व पार्टी द्वारा अनुशासनात्क कार्यवाही की
जायेगी।
Post a Comment