01 कुन्तल प्रतिबंधित मांस सहित आरोपी गिरफ्तार




मोहम्मदी-खीरी। थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे मुखबिर की सूचना पर अमीरनगर चैकी पुलिस ने गन्ने के खेत से एक व्यक्ति को एक कुन्तल प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया।

पुलिस ने दोनो के विरूद्ध गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अमीरनगर चैकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि उन्हे मुखबिर से सूचना मिली कि एक गन्ने के खेत में दो लोग गौकशी कर रहे हैं।

हरकत में आयी पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों का घेराव करते हुए ग्राम मोहम्मदपुर निवासी समसुद्दीन पुत्र हमिदुल्ला को एक कुन्तल प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post