मितौली-खीरी। थाना मितौली क्षेत्र मे ट्रक व बाइक की आपस मे हुयी भिड़न्त से
बाइक सवार पति पत्नी व उसके बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गम्भीर रुप
से घायल हो गई जिसका जिला चिकित्सालय मे इलाज जारी है।
ग्राम कैमा निमचेनी निवासी बबलू पुत्र जानकी प्रसाद, पत्नी सोनेश्री व बेटा
सूरज उर्फ एलियांस व बेटी सपना के साथ बाइक से अपने ननिहाल मैगलगंज थाना क्षेत्र के
गांव बेहडालाल जा रहा था। जहां से सुबह उसे टेडेनाथ धाम जाना था।
इसी दौरान लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर लोहागढ गांव के पास बबलू की बाइक सामने
से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। बताते है कि हादसे के दौरान ट्रक के ड्राइवर
साइड का अगला टायर भी फट गया। इस हादसे में मासूम सूरज (6) सहित उसके पिता बबलू
(28) व मां सोनेश्री (25) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटी सपना (8) गम्भीर
रुप से घायल हो गई जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसे की खबर क्षेत्र मे फैलते ही घटना स्थल पर काफी लोगो की भीड जमा हो गई
जिसे इलाकाई पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद हटाया जा सका। घटना के काफी देर बाद परिजन
मौके पर पहुंच सके। पुलिस ने प्राथमिक स्कूल रतहरी के पास तीनों शवों का पंचनामा भर
कर पीएम के लिए भेजा है।
मृतक बबलू अपनी दो बेटियों रानी (13) व दिव्या (10) को घर पर ही छोड़ आया था।
बबलू अपने भाईयों में दूसरे नम्बर का है। उसकी शादी करीब दस 15 साल पहले मैगलगंज से
हुई थी। घटना के बाद से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment