मैगलगंज-खीरी। थाना क्षेत्र में तेज आंधी के चलते पेड़ व बिजली के तार एवम
खंभा गिरने से घंटो हाईवे जाम रहा। तेज हवाओं से हाईवे के किनारे एक सूखा पेड़
बिजली के तारों पर गिर गया जिससे बिजली का खंबा कार्य एवं पेड़ हाईवे पर आकर गिर
पड़े।
इसके चलते मैगलगंज के लालपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे 24 लगभग दो घंटों
के लिए बाधित रहा। सुबह 6 बजे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची यूपी हंड्रेड ने
ग्रामीणों एवं ट्रक ड्राइवरों की मदद से पेड़ कटवा कर, रास्ता साफ कराया जिसके बाद
हाईवे को सुचारु रुप से चालू हो सका लेकिन तब तक हाईवे पर दोनों तरफ बहुत
लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी थीं।
मैगलगंज से कुलदीप त्रिवेदी की रिपोर्ट
Post a Comment