महिला ने सीएचसी परिसर में तोड़ा दम



गोला गोकर्णनाथ-खीरी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाई गई महिला की बीमारी समझ मे ंन आने पर डाक्टरो ंने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे लेकर नहीं गए जबकि इस बीच महिला ने दम तोड़ दिया। बाद में परिजनों की मंाग पर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शुक्रवार को सुबह साढे नौ बजे हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजौरा निवासी 61 वर्षीय रजिया देवी पत्नी स्व0 प्यारेलाल को इलाज के लिए उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे।

हालांकि डाक्टर उसकी बीमारी समझ नहीं पाए और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन महिला के परिजन उसे ले नहीं जा पाए और इस बीच महिला ने दम तोड़ दिया। फिलहाल परिजनों की मांग पर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم