ध्वजारोहण के साथ दशहरा मेले का शुभारंभ



गोला गोकर्णनाथ-खीरी। शारदीय नवरात्र पर्व की धूमधाम के बीच यहां दशहरा मेले का भी शुभारंभ हो गया जब देर शाम श्री गणेश व ध्वज पूजन के उपरांत परंपरागत ढंग से ध्वज की शोभायात्रा निकाली गई और मेला मैदान में विधिविधान व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण कर दिया गया।

इसी के साथ वृंदावन के कलाकारों द्वारा दिन में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन शुरू हो जाएगा तथा मेले सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। इन दिनों नवरात्र पर्व की धूमधाम चल रही है जिसके बीच ही दशहरा मेले का भी आगाज हो गया। इस सिलसिले में रविवार को अपराह्न मोहल्ला पूर्वी दीक्षिताना स्थित श्री रामलीला मंदिर में हवन पूजन और विधिविधान के साथ श्री गणेश पूजन व ध्वज पूजन किया गया जो देर तक चलता रहा।

इसके उपरांत रामलीला मंदिर से बैंड बाजों व घंटे घड़ियाल के साथ ध्वज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मोहम्मदी रोड,सदर चैराहा व मिल रोड होकर मेला मैदान पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन प्रक्रिया संपन्न हुई तथा ध्वजारोहण कर दिया गया। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم