पिकप की टक्कर से एक की टांग टूटी, दो घायल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे अनियंत्रित पिकअप नें मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की टांग टूट गई व पति पत्नी घायल हो गए।

सिसौर निवासी राधेश्याम अपनी पत्नी निर्मला देवी व अपने पुत्र विपिन के साथ शंकरपुर चैराहे से मोहम्मदी की ओर आ रहे थे।

इस बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित पिकअप यूपी 27 टी 2732 ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार राधेश्याम व निर्मला देवी घायल हो गए व उनके पुत्र विपिन 15 वर्ष की टांग टूट गई जिसको स्थानीय सीएचसी मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने पिकअप को अपनी हिरासत में ले लिया जबकि पिकअप का ड्राइवर भागने मे सफल रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم