आकांक्षा समिति ने जरुरतमंदो को दी आवश्यक सामग्री





लखीमपुर-खीरी। जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह के निर्देशन में समिति द्वारा गोद लिए गये गांव बनवारीपुर] कैमहरा और झसिया कटिया में बच्चों को वस्त्र, खाद्य सामग्री और खिलौने वितरित किये गये।

इसके साथ ही ग्राम लोनपुरवा जहां पर हाल ही के दिनों में अग्निकाण्ड की घटना के कारण कुछ घरों का समस्त सामान जल गया था। वहां पर फौरी तौर पर सहायता उपलब्ध करवाने हेतु वस्त्रों का वितरण और खाद्य सामग्री का वितरण करवाया गया।

इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ0 प्रयंका अवस्थी] सचिव सुधा गुप्ता] ग्राम प्रधान व लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post