थाने मे रचाई गई शादी


Add caption


लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली इलाके मे प्रेमी युगल में परिवारों की आपसी सहमति के चलते मितौली थाने में शिवजी के मंदिर में पुलिस के सहयोग से एक जोड़े की शादी रचाई गई।

ग्राम पंचायत बबौना के मजरा खुर्दा निवासी प्यारे लाल की 18 वर्षीय पुत्री मेना देवी  और गांव के ही राहुल पुत्र डाल चन्द के बीच काफी अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

अंत समय जब इसकी जानकारी दोनों परिवारों को हुई तो दोनों परिवार आपस में सहमत होकर शादी के लिए तैयार हो गए। उसके बाद लड़की के भाई संजय की शिकायत पर थाना स्थित शिव मंदिर में पुलिस के सहयोग से दोनों प्रेमी एक दुसरे को वर माला पहनाकर  सदा के लिए एक हो गए।

पुलिस बनी बाराती
थाना कैम्पस में हुयी शादी में पुलिस ही बाराती थी और पुलिस ही जनाती। लेकिन परंपरागत तरीके से शादी सम्पन्न हुयी। इस शादी में मन्त्र भी वर्दी धारी ने पढ़े और दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया गया। पुलिस के इस कदम से इलाके में चर्चा का बाजार गरम रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post