लखीमपुर-खीरी। नवागत एसपी डा0 शिवा शिम्पी चिनप्पा ने जनपद मे अपराध को
रोकना ही अपनी पहली प्राथमिकता बताया है।
शनिवार को मीडिया से रुबरु नवागत एसपी ने
कहा की मेरी पहली प्राथमिकता अपराध रोकना
है। श्री चिनप्पा 2009 बैच के आईपीएस है और वह अमरोहा से
स्थानान्तरित होकर खीरी आये हैं। कर्नाटक के मूल निवासी श्री चिनप्पा इससे पहले
कानपुर]
गौतमबुद्ध
नगर] गोरखपुर] हाथरस] देवरिया व मुरादाबाद में बतौर एसपी
कार्यरत रहे हैं।
पत्रकारो से मुलाकात करने के बाद एसपी ने
थाना मोहम्मदी व गोला का भी निरीक्षण किया और अपने अधीनस्थो को निर्देश दिए कि
थाने पर आये सभी फरियादियो की सुनवाई की जाये तथा अपराध को पूर्णतया खत्म किया
जाये।
उन्होने मीडियाकर्मियो से भी अपील की कोई
भी घटना हो तो हमें जरूर बताएं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।
Post a Comment