अज्ञात कारणो से लगी आग मे नौ घर स्वाहा


Add caption


लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना व कस्बा सिंगाही में अज्ञात कारण से लगी आग से नौ घर जलकर राख हो गए।

साथ ही इंजन समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वार्ड नंबर 11 में शनिवार को आज्ञात कारणो से नौशाद के घर में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने नौशाद] भोपाली] इरशाद] दिलशाद] याकूब] मोहम्मद अयूब] शराफत व गुड्डू के घरों को आगोश में ले लिया जिससे घर में रखा आटा चावल कपड़ा रसाई सब जलकर खाक हो गया। बाद मे कस्बेवासियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

मौके पर फायर ब्रिगेड मशीन भी पहुंच गई जिससे पूरी तरीके से आग को बुझाया गया। सूचना पाकर पहुचे एसडीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم