दबंगो ने की मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी के मोहल्ला पूर्वी लखपेडा में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब लगभग आधा दर्जन लोगों नें एक व्यक्ति के मकान में घुस कर जमकर मारपीट की। मारपीट में लगभग आधा दर्जन महिला पुरूष घायल हो गये।

दबंगों नें तमंचों से फायर भी किये। लोगों नें 100 नम्बर सहित कोतवाली में सूचना दी। परन्तु हमेशा की तरह पुलिस काफी देर वाद पहुंची। पीडित पक्ष की तहरीर पर पुलिस नें पांच लोगों के विरूद्व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नगर के मोहल्ला पूर्वी लखपेडा निवासी विनोद कुमार पत्र राधेश्याम नें कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह प्रातः 1130 बजे अपने मकान में लेटे थे। उसी समय रिंकू पुत्र बाबूराम शराब के नशे में आया और गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने मना किया तो 10 मिनट बाद उपरोक्त रिंकू अपने भाई जगन्नाथ लल्ला व मझिले तथा अपने साथी मीनू पुत्र रामस्वरूप निवासी रायपुर कलां के साथ मेरे घर में घुस आये और लाठी-डण्डों व धारदार हथियारों से मारना शुरू कर दिया।

इस दौरान जब उसके पुत्र पुत्र वधू व रिश्तेदार प्रमोद कुमार बचाने आये तो उपरोक्त लोगों नें उनके साथ भी मार पीट की। शोर मचाने व जान बचाकर भागने पर उक्त दवंगों नें जान से मारने की नीयत से तमंचों से फायर किये। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गये तब उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस नें हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उपरोक्त मामले में मारपीट के समय ही 100 नम्बर को सूचित किया गया। गाडी भी पहुंची परन्तु 100 नम्बर के कर्मचारी वहां से भाग आये। इसके बाद कोतवाली में सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस भी 250 मीटर की दूरी लगभग 45 मिनट में तय कर सकी। फिलहाल पुलिस का यह गैर जिम्मेदाराना रवैया लोगो मे चर्चा का विषय बना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post