बंद किये गए दो बूचड़खाने, हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन



लखीमपुर-खीरी। यूपी मे योगी सरकार बनने के बाद अवैध बूचड़खाने बंद कराने का सिलसिला शुरु हो चुका है। इसी क्रम मे जनपद के खीरी व मोहम्मदी कस्बे मे अवैध रुप से संचालित बूचड़खाने को सील कर दिया गया है।

मंगलवार को एसडीएम सदर सैमुअल पाल एन के आदेश पर नगर पंचायत खीरी द्वारा कस्बे में संचालित स्लाटर हाउस को सील कर दिया गया।

ज्ञात हो कि इस स्लाटर हाउस को बंद करने हेतु 2013 मे ही आदेश दिए गए थे लेकिन आरोप है कि नगर पंचायत के ईओ व थाना खीरी के एसओ की मिलीभगत से स्लाटर हाउस अभी तक संचालित था।

इसके अलावा मोहम्मदी कस्बे मे भी मगरेना रोड पर स्थित स्लाटर हाउस पर नगर पालिका परिषद द्वारा ताला जड दिया गया है।

हिन्दू जागरण मंच ने सौपा ज्ञापन

हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुचकर एडीएम उमेश नारायण पाण्डेय को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा। एडीएम को दिए ज्ञापन मे मांग की गई है कि लखीमपुर सहित पूरे प्रदेश मे सार्वजनिक स्थल व सड़क किनारे खुली मांस की दुकानो को तत्काल बंद कराया जाये।

साथ ही लखीमपुर मे खीरी व भुड़वारा मे अवैध तरीके से प्रतिबंधित पशुओ को काटा जाता है उसको भी बंद कराया जाये। ज्ञापन पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी] वरुण गुप्ता] राम जी बरनवाल] अंकित सनातन] राघव सनातन] कुलदीप] विनय शुक्ला] प्रभात व अरविन्द कटिया समेत तमाम कार्यकर्ताओ के हस्ताक्षर है

Post a Comment

Previous Post Next Post