किसानो ने प्रदर्शन कर लगाया घटतौली का आरोप




लखीमपुर-खीरी। जिले के मोहम्मदी ब्लाक मे शाहजहांपुर मार्ग पर बबौरी में स्थित अजवापुर चीनी मिल के गन्ना तौल सेन्टर पर आक्रोशित किसानों नें मिल प्रबन्धन पर पर्ची वितरण में अनियमितता व सेन्टरों पर घटतौली का आरोप लगाते हुए सेन्टर पर तौल बन्द करा दी।

इसके बाद किसानों नें डीएससीएल क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। सेन्टर इंचार्ज व क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारी प्रदर्शन के दौरान भाग खडे हुए। इस दौरान मिल का कोई अधिकारी वहां नही पहुंचा। इलाके के किसान चीनी मिलों की मनमानी से काफी परेशान है। किसानों के खेत में गन्ना खडा है और उनकी पर्चियां नही आ रही है।

तंग आकर किसानों नें सोमवार को बबौरी सेन्टर पर तौल बन्द करा दी। इसके बाद सभी किसान मिल के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे तथा वहां प्रदर्शन किया। किसानों द्वारा सेन्टर पर प्रदर्शन के दौरान सेन्टर इंचार्ज सेन्टर छोड कर भाग खडे हुए। कुछ ऐसा ही हाल क्षत्रीय कार्यालय पर देखने को मिला। प्रदर्शन कर रहे किसानों नें मिल प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन किसानों के खेत में गन्ना खडा है उनकी पर्चियां नही आ रही है। पर्चियां सिर्फ दलालों को दी जा रही है।

मिल प्रशासन अजवापुर की जगह रूपापुर मिल हरदोई की पर्चियां दे रही है। इसके अलावा सेन्टर पर लेबर चार्ज के नाम पर अवैध वसूली चल रही है। घटतौली आम बात है। फिलहाल किसानों द्वारा किये गये प्रदर्शन के बाद भी कोई मिल अधिकारी किसानों की समस्या सुनने वहां नही पहुंचा जिससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post