भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अधिवक्ताओ ने की कार्यवाही की मांग





लखीमपुर-खीरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय मे तैनात संविदा कर्मचारी कयूम जारवानी पर अधिवक्ताओ द्वारा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गए है। वकीलों के अनुसार कयूम जारवानी बिना मोटी रकम लिये किसी भी कार्य को नही करता।

आरोप है बहला फुसला कर भगाई गई किशोरियाँ जो पकड कर अल्पावास मे आती है उन्हें उनके प्रेमियों से मोटी रकम लेकर मिलवाने का न सिर्फ काम होता है बल्कि उन्ही के पक्ष मे बयान दिये जाने का दबाव भी बनाता है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से पूर्व मे की जा चुकी है लेकिन आज तक इनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई।

सोमवार को पुनः अधिवक्ताओ ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करके ठोस कार्यवाही की माँग की है। एडीएम को सौपे गए ज्ञापन पर अधिवक्ता राहुल तिवारी] कमल पाण्डेय] श्याम जी द्विदेवी] अनूप अवस्थी] राजकुमार तिवारी] संदीप मिश्रा] अनुज अवस्थी व संजय कुमार समेत तमाम अधिवक्ताओ के हस्ताक्षर है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post