लखीमपुर-खीरी। एक ओर जहां प्रशासन आचार
संहिता का उल्लघंन करने वालों पर पर लगाम कसने का हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं
दूसरी ओर चुनाव लडने वाले इसका मखौल उडा रहे हैं।
मंगलवार को मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने
राजनैतिक दलों के दो लोगों पर आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया।
एसएसआई तौफीक खां ने बताया कि बसपा
प्रत्याशी दाऊद अहमद का गांव सहदेवा में व भाजपा के संभावित प्रत्याशी श्याम किशोर
अवस्थी का बरैंचा गांव में बैनर व
होर्डिंग लगे थे जिसें उक्त दोनों लोगो द्वारा आचार संहिता लागू होने पर अभी तक
नही हटवाया गया।
इसी के चलते पुलिस ने दोनो पर आचार संहिता
का उल्लघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post a Comment