लखीमपुर-खीरी। विधान सभा चुनाव को
मद्देनजर रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चैधरी ने थाना मोहम्मदी इलाके मे
अति संवेदशील बूथों का जायजा लिया तथा अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चैधरी रविवार
को मोहम्मदी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के संवेदनशील व
अतिसंवेदनशील बूथों का मुआयना किया।
इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को चुनाव
आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने तथा चुनाव निष्पक्ष व शान्तिपुर्ण कराने को
लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर एसडीएम नागेन्द्र सिंह] सीओ एलडी भारती] प्रभारी निरीक्षक गुलाब शंकर पाण्डेय] एसएसआई तौफीक खां सहित तमाम अधिकारी व
पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment