रोडवेज बस मे महिला ने दिया बच्चे को जन्म





लखीमपुर-खीरी। दिल्ली से बस में सवार होकर आ रही एक महिला नें स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। महिला को सीएचसी मोहम्मदी में तत्काल भर्ती कराया गया जहां उसकी देखभाल की जा रही है।

तहसील गोला के ग्राम बिन्द्रावन निवासी सुनील जो दिल्ली में मजदूरी करते हंै अपनी पत्नी अर्चना के साथ दिल्ली से वापस अपने गांव आ रहे थे। रोडवेज की बस जैसे ही शाहजहांपुर पहुंची अर्चना को प्रसव पीडा होने लगी। मोहम्मदी पहुंचते ही बस में सवार महिलाओं नें बस रूकवाकर सभी पुरूषों को नीचे उतार दिया तथा अर्चना की देखरेख में जुट गई।

बस चालक अमित अवस्थी व परिचालक कृष्णकान्त शुक्ला नें तत्काल सीएचसी खबर की। 102 सेवा बस के पास पहुंची तथा महिला डाक्टर की देखरेख में अर्चना नें एक स्वस्थ पुत्र को बस के अन्दर ही जन्म दिया। अर्चना व उसके नवजात पुत्र को सीएचसी लाया गया जहां उसे देखरेख के लिए भर्ती कर लिया गया।

सुनील नें बताया कि दिल्ली में तमाम प्राइवेट अस्पतालों में उसनें पत्नी को दिखाया पर सभी जगह आपरेशन करने की बात कहते हुए उसे 27 हजार रूपये का खर्च बताया गया। रूपये उसके पास नही थे इसीलिए वह अर्चना को लेकर अपने गांव वापस आ रहा था तभी बस में नवजात पुत्र का जन्म हो गया। अर्चना के एक पुत्री व एक पुत्र पहले से ही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post