बसपा प्रत्याशी की गाड़ी पकड़ी





लखीमपुर-खीरी। चुनाव आयोग नें चुनावों में प्रचार को लेकर तमाम बंदिशें लगाई हुई है लेकिन प्रत्याशी आचार संहिता की धज्जियां उडाने से नही चूक रहे है।

चुनाव आयोग द्वारा गठित उडन दस्ते नें आज मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र मे बसपा प्रत्याशी की चुनाव सामग्री से भरी एक ऐसी ही गाडी को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। गाडी में तमाम पम्पलेट व झंडे भरे थे वही गाडी के आगे मानकों का उल्लंघन कर एक बडा झंडा लगा था।

गाडी के आगे परमीशन की कापी भी लगी है परन्तु प्रत्याशी द्वारा परमीशन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर प्रचार सामग्री भेजी जा रही थी।

प्रभारी निरीक्षक गुलाब शंकर पाण्डेय नें बताया कि मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी पर व्यस्त हूं] मामले की जानकारी मिली है कि बसपा प्रत्याशी की गाडी पकडी गई है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी।

लखीमपुर-खीरी के मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
 

Post a Comment

Previous Post Next Post