लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा इलाके मे
भीरा-लखीमपुर राजमार्ग पर ट्रक और स्विफ्ट कार की आमने सामने टक्कर होने से दो
लोगो की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी
है।
गुरुवार को पलिया से वापस जा रही
गाजियाबाद की सफेद स्विफ्ट और लखीमपुर से आ रहे ट्रक की मालपुर पुलिया के पास आमने
सामने भिड़न्त हो गयी।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पचक्के
उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन मे जिला
चिकित्सालय ले जाया गया जहां दो लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक अन्य
घायल का इलाज जारी है।
मृतको की शिनाख्त अजमत अली (34½ निवासी कस्बा खीरी व अतुल कुमार (36½ निवासी लखनऊ के रूप में हुयी। बताते है कि
मृतक अतुल एलआईसी एजेंट था और पालिया से लखीमपुर जा रहा था।
إرسال تعليق