लखीमपुर-खीरी। बरेली के धनेटा क्रासिंग के
पास दिल्ली से आ रही रोडवेज बस व प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर से प्राइवेट बस में
सवार जनपद खीरी के मोहम्मदी निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो
गई।
दुर्घटना में मृतक परिवार का मुखिया
दिल्ली में सिलाई का काम करता था। मोहल्ला शुक्लापुर निवासी महबूब खां (42½ पुत्र जहीर खां अपनी पत्नी नूरजहां व
बच्चों के साथ दिल्ली से प्राइवेट बस से वापस आ रहा था।
बरेली के पास सुबह बस खडी थी तभी पीछे से
आ रही रोडवेज की बस नें उसमे टक्कर मार दी जिससें महबूब, पत्नी नूरजहां (38½ पुत्री सिदरा (5½ व पुत्र आयान (3½ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महबूब
दिल्ली में रह कर सिलाई का काम करता था। महबूब व उसके परिवार के चार लोगों की मौत
से मृतक के पिता व रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है।
Post a Comment