लखीमपुर-खीरी। जिले की मोहम्मदी कोतवाली
क्षेत्र के ग्राम सरैंया विलियम में अपने भाई के साथ खेत पर पानी लगाने गये एक
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर
पुलिस नें गांव के ही दो सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्जकर मृतक के शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम सरैंया विलियम निवासी गुड्डू अपने
छोटे भाई सन्तराम पुत्र रामपाल के साथ खेत पर रात में पानी लगाने गया था। बताते है
गुड्डू मेड सही करने चला गया और ट्यूवेल के पास संतराम चारपाई पर लेट गया। जब
गुड्डू नें संतराम के मोबाइल पर कई बार ट्यूबेल बन्द करने के लिए फोन किया परन्तु
फोन न उठने पर गुड्डू ट्यूबेल के पास आया और संतराम की रजाई उठाई तो संतराम खून से
लथपथ मृत अवस्था मे मिला।
सूचना पाकर इलाकाई पुलिस तत्काल घटना स्थल
पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी
निरीक्षक गुलाबशंकर पाण्डेय पुलिस नें बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव
के ही पिन्टू व माना पुत्रगण रामस्वरूप के विरूद्व हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर
लिया गया है,
शीघ्र
ही आरोपी पकडे जायेगे।
إرسال تعليق