लखीमपुर-खीरी।
खीरी जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य पालन एवं सार्वजनिक उद्यम
विभाग उ0प्र0 हाजी रियाज अहमद ने प्रमोद
पैलेस में शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र] मेधावी कन्याओं को कन्या
विद्या धन के साथ-साथ मेधावी छात्र एवं छात्राओं को लेपटाप वितरित किये।
इस अवसर पर
आयोजित समारोह में 2550
लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना के अन्र्तगत स्वीकृति पत्र वितरित किया गया जिसमें सामान्य वर्ग के 100] अनुसूचित जाति के 500] अनुसूचित जनजाति के 100] पिछड़ा वर्ग के 750 एवं अल्पसंख्यक जाति के 874 लाभार्थियों को शादी
अनुदान योजना से लाभान्वित किया गया एवं जिला विकलांग जन विकास विभाग द्वारा
विकलांग पुनर्वास हेतु दुकान निर्माण एवं दुकान संचालन योजनान्र्तगत ऋण एवं अनुदान
हेतु स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। वही 395 मेधावी कन्याओं को कन्या विद्या धन की चेक भी
वितरित की गयी।
प्रभारी
मंत्री ने कार्यक्रम का आगाज एक शेर पढ़कर किया उन्होनें कहा कि हजारो साल नरगिस
अपनी बेनूरी पर रोती है बड़ी मुश्किल से गुलशन में कोई चमन पैदा होता है] कहा कि उत्तर प्रदेश के
मुखिया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में विगत वर्षो में विकास की गतिविधियां
तेजी से उत्तरोत्तर वृद्धि हुयी है। जिसके फलस्वरूप जनजीवन में बेहतरी की तमाम
योजनाओं को साकार रूप मिला है। पिछले वर्षो में निरन्तर बुनियादी सुविधाओं और
सामयिक चुनौतियों का सामना सफलता के साथ किया गया है।
प्रभारी
मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से
बताते हुए कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के तीर्व विकास और जनता को समस्त सुविधायें
मुहैया कराने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों की
पुत्रियों के विवाह हेतु संचालित शादी अनुदान योजना की धनराशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपये कर दी गयी है।
प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि
समाजवादी सरकार द्वारा गरीब गांव किसान बेरोजगार मजदूर एवं अन्य कमजोर वर्ग
के कल्याण हेतु कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव ने जन कल्याणकारी ठोस निर्णय लेकर समाजवाद के सपने को साकार किया है।
किसान युवा महिलाएं अल्पसंख्यक उद्यमी और समाज
के अन्य सभी दबे कुचले वर्गो के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये है। कहा कि
पिछली सरकारों में जरूरमंदों को शादी अनुदान योजना के तहत धनराशि समय से नही मिल
पाती थी परन्तु
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि पुत्रियों की शादी
के लिए गरीबों को मिलने वाली धनराशि समय से मिल जाये] जिससे वे इसका उपयोग कर
सके। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर मेधावी छात्राओं को कन्या विद्या धन एवं मेधावी
छात्र छात्राओं को लेपटाप वितरित किया।
कार्यक्रम
को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी आकाशदीप ने कहा कि अल्पसंख्यक, समाजकल्याण एवं पिछड़ा वर्ग
विभाग द्वारा जरूरतमंदों को शादी अनुदान
योजना के तहत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के खाते में भेजी गयी है। शादी
अनुदान योजना की धनराशि का लाभार्थी उपयोग कर सके।
राज्यसभा
सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा किया और कहा कि
मुख्यमंत्री द्वारा न केवल समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये वादे को निभाया गया, बल्कि उससे बढ़कर प्रदेश के
विकास और लोगों के उत्थान हेतु कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी गयी। कार्यक्रम को
उपाध्यक्ष उ0प्र0 युवा कल्याण परिषद एवं
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा0 आरए उस्मानी] जिला पंचायत अध्यक्ष बंशीधर राज] विधायक उत्कर्ष वर्मा] विनय तिवारी] सुनील कुमार लाला] रामसरन] कृष्णगोपाल पटेल व पूर्व
राज्यमंत्री यशपाल चैधरी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर
मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल] परियोजना निदेशक डीआरडीए वीरेन्द्र कुमार यादव] जिला विकास अधिकारी अनिल
कुमार सिंह] जिला समाज
कल्याण अधिकारी ओ0पी0सिंह] जिला विद्यालय निरीक्षक डा0ओपी गुप्ता] जिला अल्पसंख्यक कल्याण
अधिकारी डा0 प्रियंका
अवस्थी] परियोजना
अधिकारी यूके सिंह सहित काफी तादात में लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
إرسال تعليق