संतोष तिवारी बने इन्स्पेक्टर गोला





गोला गोकर्णनाथ-खीरी। एसपी मनोज कुमार झा द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण के इरादे से अचानक किए गए फेरबदल में गोला कोतवाली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय का चंदनचैकी तबादला कर दिया गया जिनके स्थान पर नए इंस्पेक्टर के रूप में संतोष तिवारी ने चार्ज सभाल लिया है।

बताते चले कि शहर की कोतवाली में अभी करीब तीन महीने पहले ही अशोक कुमार पांडेय ने कोतवाली का चार्ज संभाला था जिनके तबादले का आदेश सोमवार की दोपहर बाद एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के बाद सामने आया और उन्हें चंदनचैकी भेज दिया गया।

उनकी जगह पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर संतोष तिवारी को भेजा गया जिन्होने बाकायदा मंगलवार को चार्ज संभाल लिया।

गोला-गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ल की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم