मोहम्मदी-खीरी। थाना पसगवां क्षेत्र के
ग्राम सुनौआ में लगभग आधा दर्जन बदमाश एक ग्रामीण के घर में घुस गये तथा उसके पत्र
को बन्धक बनाकर लाखों के जेवर व नगदी लूट ले गये। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस नें
मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम सुनौआ निवासी राधेश्याम पुत्र
पूरनलाल अपने परिजनों के साथ मकान के कमरे में सो रहा था तभी आधा दर्जन बदमाश
दीवार के सहारे उसके घर में घुस आये तथा कमरे के बाहर सो रहे उसके पुत्र अमित को
बन्धक बना लिया। बदमाशों नें अमित को धमका कर उसे कमरे का दावाजा खुलवाने पर मजबूर
किया।
जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला बदमाशों नें
पूरे परिवार को बन्धक बना लिया तथा कमरे में अलमारी में रखे सोने चांदी के लाखों
के जेबरात व 2 हजार रूपये की नगदी लूट ली तथा भाग गये।
बदमाशों के जाने के बाद जब पीडितों नें शोर मचाया तब गांव के लोंगों को घटना का
पता चला। पुलिस नें पीडित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना के बाबत जानकारी करने पर थाना
प्रभारी पसगवां रजितराम यादव नें बताया कि लूट हुई है जिसका मुकदमा दर्ज कर
बदमाशों की तलाश की जा रही है तथा शीघ्र ही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करेगी।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
إرسال تعليق