छात्र-छात्राओ को लेकर जा रही बस पलटी, आधा दर्जन घायल





गोला गोकर्णनाथ-खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र में एक कालेज के छात्र छात्राओं को लेकर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिसमें आधा दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए जिनमें दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएचसी लाकर उपचार कराया गया।

घटना की सूचना मिलने पर विद्यार्थियों के परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्राम पहाड़पुर में गुरूनानक इंटर कालेज की बस बीती शाम विद्यार्थियों से भरकर ग्राम सुनहरा भूड़ जा रही थी।

बताते हैं कि इस दौरान रास्ते में स्टेयरिंग में आई गड़बड़ी से अनियंत्रित होकर अचानक बस सड़क किनारे खेत में पलट गई तो उसमें सवार बच्चों में हड़कंप मच गया तथा आधा दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए।

यह खबर मिलते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह चीमा सहित समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और गंभीर घायल ग्राम सुनहरा भूड़ निवासी मनजीत व निधिराज सहित अन्य विद्यार्थियों को गोला सीएचसी लाकर उपचार कराया।

गोला-गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ल की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم