लखीमपुर-खीरी। जिले की मैलानी रेंज के
जंगलों में बाघ के आतंक का साया फिर मंडराने लगा है जिसमें कुछ दिन पहले एक
ग्रामीण पर हमले के बाद शुक्रवार की देर शाम एक राहगीर को अचानक एक बाघ दिखा जिससे
किसी तरह बचकर वह भाग निकला और वन विभाग को इत्तला दी लेकिन वनकर्मी बाघ की लोकेशन
नहीं पा सके हैं।
बताते चले गोला महेशपुर व मैलानी वन रेंजों के घने जंगलों
की सीमा दुधवा नेशनल पार्क व पीलीभीत होते हुए निकटवर्ती राष्ट्र नेपाल तक फैली
हैं। इस वजह से जंगल व सीमावर्ती गांवों में अक्सर भटके हुए वन्यजीव आबादी वाले
इलाकों तक पहुंचते रहते हैं और कई बार बाघ व टाइगर मवेशियों के अलावा ग्रामीणों को
अपना निवाला बना चुके हैं।
इस सिलसिले में अभी कुछ दिन पहले ही
मैलानी थाना क्षेत्र में ग्राम हरदुआ निवासी विनोद कुमार पर एक बाघ ने हमला करके
उसे घायल कर दिया था।
इसी क्रम मे शुक्रवार की देर शाम ग्राम
कोठीपुर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ पांगू जब बाइक से आ रहा था तो उसे पूरनपुर हरदुआ
मोड़ पर एक बाघ दिखा जो सड़क पार करके जंगल में गुम हो गया पर उसे देखकर राहगीर के
हाथ पांव फूल गए और वह भाग निकला।
إرسال تعليق