लखीमपुर-खीरी।
दुधवा नेशनल पार्क के जंगल से लगे खेतों के रास्ते हिरन की प्रजाति पाढ़ा शनिवार को
पलिया के मोहल्ला किसान 2 में आ पहुचा।
इस
दौरान उसे पालतू जानवरों ने घेर लिया जिससे वह घायल हो गया। तभी वहां से गुजर रहे
लोगो ने उसे जानवरों से बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए और वन विभाग को इसकी सूचना
दी।
सूचना
पाकर पहुचे वनकर्मियों ने उसे दुधवा नेशनल पार्क ले जाकर उसका उपचार किया और बाद
मे उसे जंगल में छोड़ दिया।
إرسال تعليق