लखीमपुर-खीरी। सदर
कोतवाली की शारदानगर पुलिस चैकी क्षेत्र मे बैंक मे लाइन मे लगे वृद्ध की मौत हो
गई।
ग्राम चंद्रिकागौडी
निवासी 70 वर्षीय पैकरमा यादव सोमवार को शारदानगर मे
स्थित इलाहाबाद बैंक मे रुपये निकालने के लिए लाइन मे लगा था। इस दौरान अचानक
चक्कर आने के बाद पैकरमा वहीं गिर पड़ा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वृद्ध की मौत के बाद
ग्रामीणो ने सड़क जामकर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने किसी तरह
लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को अभी तक परिजनो से कोई तहरीर नही मिली है।
Post a Comment