मोहम्मदी-खीरी। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के
एक ग्राम में गांव के ही एक युवक ने एक नाबालिग किशोरी के साथ घर में घुसकर जबरन
दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गयी है लेकिन समाचार
प्रकाशन तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की थी।
एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति द्वारा पुलिस
को दी गई तहरीर में कहा गया है कि एक दिसम्बर की शाम साढे सात बजे उसके परिवारीजन
अपने घर पर थे तथा उसकी भैंस बीमार होने पर पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भैंस को
देखने बग्गर में चले गये।
इस दौरान घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली
थी। तभी गांव के ही सर्वेश पुत्र सीताराम ने घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म
का प्रयास किया। जब पीड़िता नें बचाव के लिए चीखना चिल्लाना शुरू किया तब गांव के
कई लोग मौके पर आ गये और सर्वेश वहां से भाग निकला।
आरोप यह भी है कि जब परिजन सर्वेश के घर
शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी सर्वेश व उसके घर वालो ने अपशब्द कहते हुए लड़ाई पर
आमादा हो गए।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंघ की रिपोर्ट
Post a Comment