चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने वसूले 4200



मोहम्मदी-खीरी। पुलिस अधीक्षक मनोज झा के निर्देश पर मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर 26 गाडियों का चालान करते हुए 4200 रूपये का समन शुल्क वसूला।

मोहम्मदी पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए नगर के बरवर चैराहा] रामलीला चैराहा] शंकरपुर चैराहा] पुवायां वन वैरियर के पास 15 छोटे वाहनों व 9 भूसी व गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों सहित 26 वाहनों का चालान करते हुए 4200 रू0 समन शुल्क वसूल किया जिससे ओवरलोड वाहन चालकों में हडकम्प मच गया।

इस अवसर पर एसएसआई तौफीक खां] कस्बा इंचार्ज भभूति प्रसाद यादव] एसआई रामवीर] आरक्षी राशि सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंघ की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم