31 दिसम्बर तक जीएसटी पोर्टल पर व्यापारी करायें रजिस्ट्रेशन : संजय शुक्ला




लखीमपुर-खीरी। वाणिज्य कर विभाग द्वारा पलिया के एक पैलेस मे जीएसटी रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें असिस्टेंन्ट कमीश्नर संजय शुक्ला ने व्यापारियो को जीएसटी से सम्बंधित जानकारियां दी।

श्री शुक्ला ने बताया कि जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्न ओवर 20 लाख रूपए से अधिक है वह अपना 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक जीएसटी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले।

रजिस्ट्रेशन हेतु फर्म एवं पार्टनर्स का पैनकार्ड] आधार कार्ड] फोटो] फर्म का रजिस्ट्रेशन या फर्म का एक कैन्सिल चेक व स्टेटमेन्ट] ई-मेल आईडी और मोबाइल नम्बर आदि दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि आगामी 26 दिसम्बर को इसी तरह के कैम्प का आयोजन मैलानी में भी किया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post