लखीमपुर-खीरी। भारत के प्रथम राष्ट्रपति
देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती स्थानीय श्री दुर्गे चित्रगुप्त मंदिर शाहपुरा कोठी
में श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ
भगवान श्री चित्रगुप्त व डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत
श्रीवास्तव एवं संचालन महामंत्री राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतिव्य पर योगेश सक्सेना] इंद्रमोहन सक्सेना] डॉ. ओपी श्रीवास्तव] श्रीमती शशि] श्रीमती शिप्रा आदि तमाम वक्ताओं ने
अपने-अपने विचार रखंे तथा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की सादगी एवं ईमानदारी तथा
कर्तव्यनिष्ठा एवं समाज को दिए गए योगदान पर अच्छा प्रकाश डालते हुए सभी
चित्रांशों को अंतर्राष्ट्रीय चित्रांश दिवस अधिवक्ता दिवस की बधाई दी।
बार सभागार मे मनाया गया अधिवक्ता दिवस
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस बार
सभागार मोहम्मदी मे अधिवक्ता दिवस के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
अपर जिला जज संजय खरे रहे जिन्हे अधिवक्ताओं ने शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया। इस अवसर पर पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं का शाल ओढाकर सम्मान भी किया
गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिला जज द्वारा
डा0 राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण
से हुआ। अपने सम्बोधन मे जिला जज ने कहा कि हम सभी को प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद के बताये रास्ते पर
चलकर गरीबो को न्याय दिलाने मे सहायता करना चाहिए। अधिवक्ता न्याय पालिका के
अभिन्न अंग हैं। जब किसी पीडित] मजलूम के पास कोई चारा नही रहता है तब वह न्यायालय की शरण में
आता है। तब अधिवक्ता ही उसकी मदद कर न्याय दिलाता है। वकालत काफी अच्छा पेशा है।
उन्होंने सभी अधिवक्ताओ को अपनी
शुभकामनाये भी दीं। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि न्याय
पाने के लिए पहले लोग अधिवक्ता के पास ही जाते है सभी को इसी तरह अधिवक्ता दिवस मनाते रहना
चाहिए। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार ने सभी अधिवक्ताओं को डाॅ राजेन्द्र
प्रसाद के जन्म दिवस की शुभकामनाये दीं।
समारोह मे वरिष्ठ अधिवक्ता रामऔतार
दीक्षित]
प्रेमकुमार
सिंह] प्रेमकुमार मिश्रा] सतीश कुमार मिश्रा] चन्द्रमोहन खरे का शाल ओढाकर सम्मान किया
गया। समारोह को तहसीलदार रमेश मौर्य] बार संघ अध्यक्ष सतीश गुप्ता] महामंत्री मानस त्रिवेदी] आलोक मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।
Post a Comment