लखीमपुर मे हुआ यूपी डायल 100 योजना का शुभारम्भ




लखीमपुर-खीरी। यूपी डायल 100 योजना का जनपद में शुभारम्भ जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य पालन एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग उ0प्र0 हाजी रियाज अहमद ने पुलिस लाइन्स परिसर में फीता काटकर किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर हाईटेक वाहनों को फ्लैग आफ किया।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बेहतर एवं हाइटेक करने के लिए संकल्पित है। डायल 100 योजना के अन्र्तगत शहर में 07 मिनट एवं देहात में 20 मिनट के भीतर पुलिस आपके पास पहुंचकर आपकी सहायता करेगी। डायल 100 के अन्र्तगत कार्यरत वाहन पूर्णतया जीपीएस सिस्टम से लैस है। इससे वक्त पर पुलिस पहुंचेगी जिससे बड़ी से बड़ी घटना का टाली जा सकती है।

यूपी डायल 100 में शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को सूचित करने की व्यवस्था निहित है। पुलिस को हाईटेक करना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जब व्यवस्था लागू हो जायेगी तब या तो अपराधी जेल में होगे या तो प्रदेश ही छोड़ देगे।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने यूपी डायल 100 योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बंशीधर राज] विधायक रामसरन] विनय तिवारी] सुनील कुमार लाला] उत्कर्ष वर्मा] कृष्ण गोपाल पटेल] डिप्टी सीएमओ बीबीराम] अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चैधरी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post