लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पसगवां की
बरबर चैकी क्षेत्र के ग्राम गलरई में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हो गयी। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया
है। ग्राम गलरई निवासी 36 वर्षीय रवि वर्मा रविवार की देर शाम अपने घर पर सो रहा था और
परिवार के सभी लोग घर पर मौजूद थे। रवि अपने घर के बाडे में सो रहा था और काफी देर
बाद परिजनों ने देखा कि उनके बेटे का शव जमीन पर पडा है तथा शव की कनपटी पर गोली
का निशान था वही पास में ही एक 315 बोर का तमंचा पडा था। शव देखकर घर में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना
दी। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
जिला मुख्यालय भेजा है। परिजनों का कहना है कि उसका मानसिक सुतुलन ठीक नही रहता था] परिजन किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक पसगवां रजितराम यादव नें
बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट
हो सकेगा।
लखीमपुर के मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की
रिपोर्ट
إرسال تعليق