उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न



लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व प्रेस क्लब लखीमपुर की एक बैठक यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप पाहवा की अध्यक्षता मे शहर के देवकली रोड स्थित शिवम मैरिज लान मे सम्पन्न हुयी जिसमे यूनियन व प्रेस क्लब मे शामिल हुए नये सदस्यो का स्वागत किया गया।

बैठक मे संगठन को सुदृढ बनाने तथा संगठन मे सदस्यता व उसके नवीनीकरण करने सम्बन्धी बातो सहित अन्य बिन्दुओ पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक मे सभी पत्रकारो (गैर मान्यता व मान्यता प्राप्त) को शासन से अनुमन्य समस्त सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई।

साथ ही यूनियन द्वारा पत्रकारो के हित मे किये गए कार्यों व सूचना विभाग मे सूचना अधिकारी से बात कर साप्ताहिक संपादको के साथ साथ तहसीलो के पत्रकारो को भी निर्वाचन स्थल पर जाने के लिए प्रवेश कार्ड जारी कराने के विषय पर भी विचार विमर्श हुआ।

बैठक मे सर्वसम्मति से यह भी मांग की गई कि सूचना विभाग से जारी होने वाली प्रेस विज्ञप्ति दैनिक समाचार पत्रो के साथ ही सभी साप्ताहिक समाचार पत्रो को भी उपलब्ध करायी जाये।

बैठक मे सर्वसम्मति से यह भी सुनिश्चित हुआ कि यूनियन व प्रेस क्लब के सभी सदस्य अपना नवीनीकरण शुल्क आगामी 25 नवम्बर 2016 तक अवश्य जमा कर दें अन्यथा इसके बाद नवीनीकरण पर विचार नही किया जायेगा।

इस अवसर पर अशोक निगम] रमेश चन्द्र मिश्र] प्रशांत पाण्डेय] शबाब खां] मो0 यासीन] शारिक खां] जय किशोर वर्मा] प्रमोद मिततल] अनिल कनौजिया] कृष्ण कुमार कसेरा] ब्रम्हऋषि नागर] अशोक सक्सेना] श्रीकांत शुक्ला] संजय गुप्ता] डा0 अरुण सिंह] राजेन्द्र कुमार गुप्ता] सुरेन्द्र कुमार मिश्र] समरेन्द्र वर्मा सहित यूनियन व प्रेस क्लब के तमाम सदस्य तथा पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन यूनियन के महामंत्री शक्ति धर त्रिपाठी ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post