लखीमपुर-खीरी। जिले के हैदराबाद थाना
क्षेत्र में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक डंपर बेकाबू होकर पलट गया
जिससे उसका चालक व क्लीनर घायल हो गया।
मोहम्मदी रोड स्थित ग्राम बरगदिया के निकट
मिट्टी की ढुलाई के लिए लगा एक ट्रक गुरुवार को गांव आ रहा था कि सामने आए साइकिल
सवार को बचाने के प्रयास में बेकाबू डंपर पलट गया।
इस घटना में डंपर का क्लीनर जाहिद अली
निवासी ग्राम छितौनियां व चालक शिवप्रसाद घायल हो गया। बाद में डंपर स्वामी जेसीबी
मशीन लेकर पहुंचे और डंपर निकलवाने के अलावा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल
भिजवाया।
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ से श्याम
मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
إرسال تعليق