लखीमपुर-खीरी। थाना पलिया की मझगई चैकी के
अन्र्तगत तिकोना फार्म के पास नाले में मछली मारते समय अचानक पैर फिसलने से गिरे
अधेड़ की नाले मे डूबकर मौत हो गई।
ग्राम बल्लीपुर निवासी श्याम किशोर (55½ पुत्र प्यारेलाल मंगलवार को तिकोना फार्म
के पास मछली मारने गया था।
जाल लगाते समय अचानक नाले में गिरने से वह
उसमे डूब गया। काफी देर होने के बाद भी जब श्याम किशोर घर नही पहुचा तो परिजनो ने
उसकी तलाश शुरु की। तलाश के दौरान उसका शव नाले मे उतराता मिला। सूचना पाकर पहुची
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
إرسال تعليق