एबीवीपी ने की मनचलो पर रोक लगाने की मांग





लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र नेता प्रशान्त द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने मनचलों पर रोक लगाने के लिए मोहम्मदी मे जेपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे को एक ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन में कहा है कि विद्यालय की कक्षाएं प्रारम्भ होने के उपरान्त भी बहुत से मनचले छात्र कालेज के बाहर सडकों पर घूमते हैं, व निकलने वाली छात्राओं से अभद्रता व छींटाकशी किया करते हैं जिसे रोका जाये तथा विद्यालय के ही कुछ शिक्षक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों को कोचिंग पढाने को प्रेरित करते हैं, इस विषय को संज्ञान में गहनता से लाया जाये।

आरोप है कि क्षेत्र में कई ऐसे अध्यापक है जो विद्यालय में बच्चों को शिक्षा तो देते ही हैं पर इसके साथ ही उनके पास टयूशन न पढने पर फेल करने की धमकी भी बच्चों को मिलती हैं।

ज्ञापन पर जिला सह संयोजक प्रशान्त द्विवेदी] शुभदीप सिंह] पारस मिश्रा] शरद दीक्षित] श्यामजी शुक्ला] सूरज गुप्ता] फैसल] फैजान] फरमान] आजम खां] ताविश] अबुल हसन सहित तमाम छात्रों के हस्ताक्षर हैं। 

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post