लखीमपुर के लिए छोटी लाइन की ट्रेन बनेगी इतिहास




लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर मे सीतापुर-मैलानी रेलखण्ड पर चलने वाली छोटी लाइन की ट्रेनो का नाम आज से (15 अक्टूबर 2016) सिर्फ इतिहास बनकर रह जायेगा।

15 अप्रैल 1887 को शुरू हुई छोटी लाइन की ट्रेन शुक्रवार को अंतिम बार खीरी की छोटी लाइन पर दौड़ी। ज्ञात हो मीटर गेज को ब्राड गेज मे आमान परिवर्तन के कारण सीतापुर से लखनऊ तक की ट्रेने पहले ही बंद कर दी गई थी लेकिन मैलानी से सीतापुर तक टेªनो का संचालन चालू था जो शुक्रवार से बंद हो गया।

शनिवार से इस रेल खण्ड पर छोटी लाइन की टेªनो का संचालन पूरी तरह बंद हो जायेगा और यह आगामी समय मे अमान परिवर्तन का कार्य पूरा न होने तक बाधित रहेगा। आमान परिवर्तन के बाद इस रेल खण्ड पर बड़ी लाइन की ट्रेनो का संचालन शुरु होगा जिससे रेल यात्री लम्बी दूरी की यात्रा कम से कम समय मे तय कर सकेंगे।

बहराइच-मैलानी तक चलेगी ट्रेन
सीतापुर से मैलानी तक का अमान परिवर्तन होने की वजह से मीटर गेज गाड़ियो का संचालन बंद होने के बाद अब इन ट्रेनो का संचालन बहराइच से मैलानी व बहराइच से पीलीभीत तक जारी रहेगा।

बहराइच से मैलानी गाड़ी नं 52259 का समय रात्रि 210 बजे, मैलानी से बहराइच गाड़ी नं 52260 का समय रात्रि 100 बजे व तिकुनियां से मैलानी गाड़ी नं 52239 का सुबह 830 और मैलानी से तिकुनियां गाड़ी नं 52240 का समय शाम 720 बजे रहेगा।

इसके अतिरिक्त संचालित हो रही गाड़ियो का समय भी आज रात से परिवर्तित कर दिया गया है जिसके मुताबिक बहराइच से मैलानी गाड़ी नं 52255 का समय रात्रि 1225 बजे] गाड़ी नं 52257 का समय सुबह 435] गाड़ी नं 52241 का दोपहर 1250] गाड़ी नं 52251 का शाम 500 व गाड़ी नं 52253 का समय रात्रि 815 बजे होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم