बाइक पर ले जायी जा रही 70 लीटर कच्ची शराब पकड़ी




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे आबकारी टीम ने बाइक पर ले जायी जा रही 70 लीटर अवैध शराब पकड़ी जबकि आरोपी भाग निकलने मे सफल रहा।

जनपद में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गत दिवस आबकारी टीम के द्वारा हथिया बोस रकेहटी मार्ग पर रोड चेंकिग के दौरान एक बाइक पकड़ी गई जिस पर 70 लीटर अवैध शराब को परिवहन करके ले जाया जा रहा था।

आबकारी टीम को देखते ही आरोपी अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पकड़ी गई बाइक के स्वामी के पृथ्वी पाल पुत्र शिवराम निवासी संदीपुर थाना सदर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60@72 एवं आईपीसी की धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

शराब बरामदगी करने वाली आबकारी टीम मे आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा] प्रधान आबकारी सिपाही मो0 हसीन खां व आबकारी सिपाही ओम प्रकाश शामिल रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم