हमलावर को पुलिस ने भेजा जेल





मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली पुलिस नें दो दिन पूर्व मुर्तिजा अलीनगर में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गत 27 सितम्बर को ग्राम मुर्तिजा अलीनगर में अनूप कुमार पुत्र सूरज प्रसाद पर गांव के ही हरिकुमार नें जान से मारने की नीयत से फायर किया था। जिसमें अनूप कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया गया था।

उक्त घटना का मुकदमा कोतवाली में दर्ज करके पुलिस नें आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक सीबी सिंह नें बताया कि हल्का दरोगा आशीष सिंह आरक्षी राजकुमार सिंह रामविलास व जयप्रकाश की टीम नें आरोपी हरिकुमार को ग्राम खिरिया के एक बाग से गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक 12 बोर की नाजायज बन्दूक व एक जिन्दा कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। 


लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
 

Post a Comment

أحدث أقدم