लखीमपुर-खीरी। हिन्दू जागरण मंच द्वारा
शहर के संकटा देवी मन्दिर मे सेना और अर्ध सैनिक बलो के घायल जवानो के शीघ्र
स्वस्थ होने व आतंकवाद के सर्वनाश हेतु हवन पूजन किया गया।
तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व
कार्यकर्ता संकटा देवी मन्दिर मे एकत्रित हुए तथा संयुक्त रुप से हवन पूजन करके
घायल सैनिको के स्वास्थ्य लाभ व आतंकवाद के खात्मे हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच लखीमपुर के
सभी कार्यकर्ताओं ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर गौ माँस खाने वाले तथा पाकिस्तान
प्रेमियों का सामाजिक व आर्थिक बहिष्कार करने का अभियान चलाये जाने का संकल्प भी
लिया।
إرسال تعليق