लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना पलिया इलाके मे बाघ के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
ग्राम
पंचायत बेला कलां के मजरा लोहरा बीरान निवासी भिखारी (46½ पुत्र मथुरा शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे दुधवा टाइगर रिजर्व की दक्षिण सुनारीपुर
रेंज के किनारे अपने खेत की देखभाल करने के लिए गया था।
दोपहर
करीब 3 बजे तक घर न पहुचने पर परिजनों ने उसकी
खोज बीन शुरू की जिसमें उसका शव खेत में पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक
मृतक के गर्दन पर बाघ के पंजे के गहरे निशान थे।
إرسال تعليق