लखीमपुर-खीरी। जिले के भीरा थाना क्षेत्र
के पडरिया तुला गाँव में डेंगू की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी।
पड़रिया तुला निवासी अर्जुन लाल वर्मा की
बेटी माला लखनऊ में रहकर पढ़ती थी। परिजनों ने बताया की बीती 14 सितम्बर को माला घर आई थी और उसे तेज
बुखार आ गया।
उसे गाव से ही दवा दिलवाई दी गई लेकिन
गुरुवार को फिर से उसकी हालत खराब होने पर परिजन जब उसे लेकर लखीमपुर पहुचे तो डॉ0 ने डेंगू की पुष्टि करते हुए उसे लखनऊ
रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान माला की मौत हो गयी।
إرسال تعليق