आतंकवाद के खात्मे हेतु खीरी में हुआ हवन, फूंका पुतला





लखीमपुर-खीरी। आतंकवाद के खात्मे व घायल सैनिको के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शहर के प्राचीन संकटा देवी मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी के बैनर तले हवन व पूजन का आयोजन किया गया।

मंदिर के पुरोहित अंकुर शुक्ला द्वारा कराये गए हवन में जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में सभी हिन्दुओ ने आतंकवाद को जड़ से मिटाये जाने के लिए एकजुट होकर आहूति दी।

बाद सभी कार्यकर्ताओं ने संकटा देवी चैराहे पर पहुचकर पूरी दुनिया में आतंकवाद को प्रोत्साहित करने और हिन्दू देवी देवताओ का मजाक उड़ाने वाले जाकिर नाईक का पुतला फूंका।

इस मौके पर संजीव गुप्ता, अमीय त्रिपाठी, चन्दन शाह, सूर्य प्रकाश वर्मा व राम पण्डे समेत तमाम हिन्दुजन मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم