डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार





लखीमपुर-खीरी। इण्डो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने एक युवक के पास से करीब डेढ़ लाख से अधिक की ब्राउन शुगर बरामद कर उसे पुलिस के हवाले किया है।

शुक्रवार को गौरीफंटा थाना क्षेत्र मंे सूड़ा के पास एसएसबी ने एक युवक हरनाम सिंह पुत्र बुध सिंह निवासी टाटरगंज जनपद पीलीभीत के कब्जे से ब्राउन सुगर की 30 पुड़िया बरामद किये।

बरामद शुगर का वजन करीब 17 ग्राम और इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.70 लाख रूपये बतायी जा रही है।

इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसएसबी सूड़ा इंचार्ज लालजी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा युवक को बरामद सामान के साथ थाना कोतवाली गौरीफंटा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इलाकाई पुलिस आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post