लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना धौरहरा इलाके मे बीते दिवस एक घर मे हुए धमाके
के बाद मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को लखनऊ की फारेन्सिक व एटीएस (एण्टी
टेरेरिज्म स्क्वाड) टीम धौरहरा पहुची और छानबीन की।
ज्ञात हो कि मोहल्ला बाजार वार्ड मे सोमवार को हबीउल्ला के घर मे अचानक
बैट्रा बूस्टर से विस्फोट हो गया जिससे पूरा मकान ढह गया और छत पर सो रही हबीउल्ला
की पत्नी शहनाज व 5 वर्षीय बेटे अफजल की मौके पर मौत हो गई तथा हबीउल्ला व उसका
दूसरा बेटा शीबू (17) गम्भीर रुप से घायल हो गया था।
बताते हैं कि हबीउल्ला इन्वर्टर बैट्रा के साथ साथ आतिशबाजी का काम भी
करता है। इसी को लेकर जांच करने के लिए चार अधिकारियो की एटीएस व फारेन्सिक टीम ने
धौरहरा पहुचकर गहनतापूर्वक हर एक कोने की छानबीन की।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसपी अखिलेश चैरसिया ने बताया कि दोनो टीमो
ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए घर मे मिले बारुद के सैम्पल एकत्र करके
जांच के लिए भेजे है, प्रथम दृष्टया ये बारुद पटाखो के प्रयोग मे आने वाला बताया
जा रहा है फिलहाल इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ हो सकेगी।
Post a Comment